loading...
पहले ट्विटर ने अब यूट्यूब ने किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट निलंबित
वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म यूट्यूब ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। यूट्यूब ने चैनल पर अपलोड उस वीडियो को भी हटा दिया है जिसके बारे में कहा गया है कि इससे उसकी (यूट्यूब) की नीतियों का उल्लंघन हुआ है।
यूट्यूब ने एक बयान जारी करके कहा कि नीतियों के उल्लंघन और संपूर्ण मामले की समीक्षा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के चैनल पर अपलोड किये गये नये कंटेंट को हटा दिया गया है, हालांकि यह पहला मौका है इसलिए उनका अकाउंट अभी एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है।
इससे पहले ट्विटर से ट्रंप का अकाउंट स्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। बहरहाल फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट, ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रंप के अकाउंट स्थाई अथवा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं।
Activists #StopHateForProfit call for YouTube to join other social media platforms in dumping US President Donald Trump, threatening an advertising boycott campaignhttps://t.co/A7yeGIh7rR pic.twitter.com/rzCPiOi8nI
— AFP News Agency (@AFP) January 13, 2021
No comments